सार

Shahrukh Khan Jawan. शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए दुनियाभर के 6 फेमस एक्शन डायरेक्टर्स एक साथ आए थे। इसे देखते हुए कहा जा सकता है जवान काफी धमाकेदार होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट बंटोर रही है। फिल्म से जुड़े अपडेट आए दिन सामने आते रहते हैं। अब SRK की जवान के जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ डायरेक्टर एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म से दुनियाभर के छह फेमस एक्शन डायरेक्टर जुड़ गए है, जो मूवी को और धमाकेदार बनाने में मदद करेंगे। ये 6 एक्शन डायरेक्टर फिल्म के एक्शन सीन्स को हाई लेवल पर डिजाइन करेंगे। इस एक्शन डायरेक्टर्स की टीम में स्पिरो रजाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु शामिल हैं। बता दें कि स्पाइरो रजाटोस को द फास्ट एंड द फ्यूरियस, कैप्टन अमेरिका और टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल जैसी हॉलीवुड फिल्मों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। रजाटोस, शाहरुख 2011 की फिल्म रा वन का भी हिस्सा रह चुके हैं।

जानें जवान से जुड़े एक्शन डायरेक्टर्स के बारे में

शाहरुख खान की जवान से एनिक बेन ने ट्रांसपोर्टर 3, डनकर्क और इंसेप्शन जैसी फिल्मों के साथ-साथ रईस और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के लिए एक्शन सीक्वेंस तैयार किए हैं। मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्मों के पीछे अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर क्रेग मैक्रे भी जवान की टीम से जुड़े हैं। वहीं, केचा खम्फकडी नेशनल अवॉर्डी हैं। उन्हें बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में योगदान के लिए जाना जाता है। सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु ने शेरशाह, सूर्यवंशी, सुल्तान और किक जैसी हिट फिल्मों में एक्शन सीक्वंस डिजाइन कर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।

300 करोड़ के बजट में तैयार हुई है जवान

जवान को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। यह फिल्म एटली और शाहरुख खान के बीच पहला कोलाबरेशन है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। वहीं, मूवी में दीपिका पादुकोण, विजय और संजय दत्त कैमियो करते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का क्रेज ऐसा है कि रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग यूएई, यूएस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया में ओपन कर दी गई है। जवान को 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

आपस में खूब जमती है आमिर खान की Ex पत्नियों में, पर अब 1 को पहचानना मुश्किल

कौन थी ये हीरोइन जिसकी हुई बेरहमी से हत्या, जानें किस कसूर की मिली सजा

''मां की डेड बॉडी रखी थी, उधर बिरियानी खाने में बिजी थी राखी सावंत''

राखी सावंत पर Ex पति का 10 SHOCKING आरोप, दिखाया एक-एक सबूत