होली खेलते कैमरे के सामने कपल ने कर डाली ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, बोले- घर पर टाइम नहीं मिलता क्या?

शेफाली जरीवाला को लोग 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से ज्यादा जानते हैं। होली के मौके पर उन्होंने पति पराग त्यागी के साथ सरेआम हो हरकत की है, उसकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति पराग त्यागी के साथ सरेआम लिपलॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के चलते शेफाली को इंटरनेट यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें फटकार लगा रहे हैं।

वीडियो मंगलवार को मुंबई में हुई अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की होली पार्टी का है, जिसमें टीवी, फर्म और म्यूजिक वर्ल्ड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। शेफाली जरीवाला इस पार्टी में पराग त्यागी के साथ पहुंची थीं। कपल ने इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और फिर कैमरे के सामने ही वे लिपलॉक करने लगे।

इंटरनेट यूजर्स को शेफाली और पराग का यह अंदाज़ पसंद नहीं आ रहा है। मसलन, एक यूजर ने फटकार लगाते हुए लिखा है, "ये कौन हैं? घर में करो ये सब।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "होली के ना पर सब्र नहीं है...रहा नहीं जा रहा।" एक यूजर का कमेंट है, "इनको तो फैमिली की भी शर्म नहीं होती। लड़की के भाई मां, बाप भी तो देखते होंगे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये यही करने आते हैं मीडिया के सामने। घर टाइम नहीं मिलता क्या?"

और पढ़ें…

परफॉर्म कर रहे पवन सिंह पर पत्थर से हमला, तिलमिलाए सिंगर ने स्टेज से ही दी अपने 'दुश्मन' को चुनौती

उर्फी जावेद ने ब्रा-लेट पहनकर मनाई होली, वायरल वीडियो देख भड़के लोग बोले- बेशर्मी की हद है

कहीं खुलकर लिपलॉक तो कहीं दिखी सेलेब्स की मस्ती, देखें TV कपल की पार्टी की 9 Inside Photos

Related Video