कियारा आडवाणी ने आखिर क्यों किया उर्फी जावेद को कॉपी ! कार्तिक आर्यन भी रहे साथ, देखें वीडियो

कियारा और कार्तिक को मुंबई में एक सोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस मौके पर कियारा ने एक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी । हालांकि कई यूजर्स ने उनकी इस ड्रेस को उर्फी जावेद की च्वाइस से भी कम्पेयर किया है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani stuning Looks : कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन ( Karthik Aryan ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन में ज़ोरशोर से जुटे हुए हैं । विकी कौशल और सारा अली खान की ज़रा हटके ज़रा बचके की रोमांटिक स्टोरी ने इस फिल्म के लिए फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

कियारा आडवाणी यूं तो सिंपलसिटी में भरोसा रखती है। वे रिवीलिंग ड्रेस जरुर पहनती हैं लेकिन उसमें भी ग्रेस नज़र आता है। हाल ही में कियारा और कार्तिक को मुंबई में एक सोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस मौके पर कियारा ने एक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी । हालांकि कई यूजर्स ने उनकी इस ड्रेस को उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) की च्वाइस से भी कम्पेयर किया है।

कियारा आडवाणी के व्हाइट मिनी स्कर्ट पर टाइट फ्रिल डिजाइन की हुई थी। इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव और वी नेकलाइन के टॉप को पेयर किया था । इसकी नेकलाइन पर शो बटन दिए गए थे । इस आउटफिट में कियारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी।

Related Video