यह छोरी झुकेगी नहीं, एक्ट्रेस Khanak Budhiraja ने WPL में किया खुलेआम ऐलान

एक्ट्रेस  Khanak Budhiraja  की अपकमिंग फिल्म एक कोरी प्रेम कथा जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है ।  खानक WPL में अपनी मूवी का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ये छोरी झुकेगी नहीं वाले स्लोगन वाली टी शर्ट पहनकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।  

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस खानक बुद्धिराजा बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। खानक का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई खास कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन वे अपने ग्रैंड फादर की इच्छा पर आर्किटेक्ट का जॉब छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया है। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म एक कोरी प्रेम कथा जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है । महिला प्रधान इस मूवी में राज बब्बर, दर्शन जरीवाला और पूनम ढिल्लो ने अहम किरदार अदा किए हैं। खानक WPL में अपनी मूवी का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ये छोरी झुकेगी नहीं वाले स्लोगन वाली टी शर्ट पहनकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।

Related Video