सार

Aamir Raza Husain Death: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब खबर है कि 66 साल के एक्टर आमीर रजा हुसैन का निधन हो गया है। वे पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से फिर एक हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट अमीर रजा हुसैन (Aamir Raza Hussain) का निधन हो गया है। वह 66 साल के थे। आमिर ने 3 जून को दिल्ली में अपने घर में अंतिम सांस ली। बता दें कि आमिर के निधन की खबर से बॉलीवुड के साथ ही उनके थिएटर के साथी और फैंस सदमे में हैं। अचानक आई आमिर की मौत की खबर से सभी शॉक्ड है। वह अपने पीछे पत्नी विराट तलवार और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

आमिर हुसैन का एक्टिंग करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा

आपको बता दें कि आमिर रजा हुसैन का फिल्मी करियर ज्यादा बढ़ा नहीं रहा है। उन्होंने महज दो ही फिल्मों में कम किया था। उनकी आखिर फिल्म सोनम कपूर के साथ वाली खूबसूरत थी, जो 2014 में आई थी। इससे पहले उन्होंने किम नाम की फिल्म में काम किया था, लेकिन उन्होंने थिएटर में लंबे समय तक काम किया। इसके अलावा उन्हें शानदार क्रिएटिव पावरहाउस कहा जाता था। उन्होंने बाहुबली, आरआरआर और अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष जैसी बडी फिल्मों में क्रिएटर का काम किया। इसससे पहले उन्होंने भारत को द फिफ्टी डेड वॉर के जरिए एक थिएटर प्रोडक्शन का एक्सपीरियंस भी करवाया था। कहा जाता है कि हुसैन ने द फिफ्टी डे वॉर में कारगिल की कहानी को इस तरह पेश करते हुए सुनाया था वैसा अभी तक कोई नहीं कर पाया।

आमीर रजा हुसैन ने किया था 'द लीजेंड ऑफ राम' निर्माण

आमीर रजा हुसैन ने 'द लीजेंड ऑफ राम' का निर्माण किया था, जिसमें तीन एकड़ में फैले 19 आउटडोर सेट और महाकाव्य से तैयार किए गए विभिन्न पात्रों को निभाने वाले 35 कलाकारों और 100 सदस्यीय तकनीकी दल शामिल थे। इसका आखिरी शो 1 मई 2004 को तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सामने पेश किया गया था। बता दें कि बीते कुछ सालों में उन्होंने कई आउटडोर नाटकों का मंचन किया, जिसमें सारे जहां से अच्छा, 1947 लाइव और सत्यमेव जयते शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड के इस एक्टर की बहू ने टोन फिगर संग दिखाई पतली कमर, उड़े होश

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

उस रात सबकुछ लुटा बैठी थी रेखा जब जया बच्चन ने Big B को लेकर कहा था ये