RRR के नाटू-नाटू पर 2 क्रिकेटर्स ने किया ताबड़तोड़ डांस, VIRAL VIDEO देखते ही उठी ऑस्कर देने की मांग

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने पर थिरक रहा है। अब खेल के मैदान में छक्के-चौक्के लगाने वाले 2 सुपरस्टार्स भी इस गाने पर ताबड़तोड़ डांस करते नजर आए। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. जब से साउथ के सुपर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला है, तभी से इस गाने पर हर कोई नाचता नजर आ रहा है। गाने की खुमारी क्रिकेट के मैदान में बल्ला घुमाने वाले स्टार्स पर भी देखने को मिल रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इरफान पठान और सुरेश रैना नाटू-नाटू पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। दोनों का वायरल हो रहा डांस वीडियो देखते ही लोगों ने इन्हें भी ऑस्कर देने की डिमांड कर डाली। एक बोला- ऑस्कर विनिंग डांस। एक अन्य ने लिखा- रैना भाई के अंदर से पंजाबी डांस बाहर आ गया। एक ने लिखा- इरफान सर रैना भाई को रोको एसएस राजामौली को खबर लग जाएगी। एक बोला- इरफान पठान और सुरेश रैना भी ऑस्कर अवॉर्ड के हकदार हैं। 

Related Video