अंबानी की ननद-भाभी में दिखा बेशुमार प्यार, VIRAL VIDEO देख फैशन सेंस पर लोग करने लगे कमेंट्स

बीती शाम मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट में ईशा अंबानी और उनके होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट के बीच गजब कैमिस्ट्री देखने को मिली। ननद-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती शाम मुंबई में एक फैशन इवेंट का आयोजन ग्रैंड लेवल पर किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा डिफरेंट पील्ड से जुड़े कई सेलेब्स स्पॉट हुए। इवेंट में अबांनी की बहू-बेटी यानी राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी भी नजर आई। इवेंट में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाती नजर आई। दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे है। एक बोला- अंबानी फैमिली में राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी में ही फैशन सेंस है। एक ने लिखा-ननद-भाभी ने एक जैसा हैंडबैग कैरी कर रखा है। इसी तरह कुछ ने ईशा अंबानी के आउटफिट को अजीब बताया। 

Related Video