सार

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान केस के मुख्य आरोपी सूरज पंचोली का बरी कर दिया गया। फैसला आने के बाद सूरज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पहला रिएक्शन दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आखिरकार फैसला सुनाया गया। शुक्रवार को सीबीआई विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सूरज पंचोली पर लगे आरोप साबित नहीं होने की वजह से उन्हें बरी कर दिया था। फैसला आने के बाद सूरज ने अपना पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आपको बता दें कि फैसले की सुनवाई से पहले सूरज और उनका परिवार काफी टेंशन में था। सूरज अपनी मां जरीना वहाब के साथ कोर्ट पहुंचे थे, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

10 साल बाद सूरज पंचोली को मिली राहत

शुक्रवार का दिन सूरज पंचोली के लिए खुशियां लेकर आया। 10 साल से तल रहे जिया खान आत्महत्या केस में आखिरकार, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया। कोर्ट ने कहा कि सूरज पर जिया को सुसाइड करने के लिए उकसाने के सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उन्हें बरी किया जाता है। फैसले के बाद सूरज के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान देखने को मिली और उन्होंने कोर्ट का आभार माना। हालांकि, फैसले से जिया की मां राबिया काफी नाराज नज आई।

फैसले से खुश नहीं जिया खान की मां

सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा सूरज पंचोली के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी करने पर जिया खान की मां नाराज नजर आई। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपना काम ठीक तरीके से नहीं किया। आपको बता दें कि जिया ने 3 जून 2013 को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने पीछे 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसी नोट के आधार पर पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जिया की मां ने केस को सीबीआई को सौंपने के लिए हाई कोर्ट में अपील की थी, इसके बाद से ही इस केस पर सीबीआई तहकीकात कर रही थी। शुक्रवार को केस पर फैसला सुना दिया गया।

 

ये भी पढ़ें...

Jiah Khan Case: जानें आखिर क्या हुआ था जिया खान के सुसाइड करने से घंटाभर पहले

Jiah Khan Case में 10 साल बाद होने जा रहा फैसला, मामले में फंसे सूरज पंचोली की मां की बढ़ी बैचेनी

कौन है जिया खान, सिर्फ 3 मूवी में किया काम, जानें क्यों लगाई थी फांसी