सार

नेपाल के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में अब प्रभास की दो फ़िल्में शामिल हो गई हैं। खास बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में टॉप पॉजिशन पर हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ एक फिल्म शामिल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज को एक महीना पूरा होने जा रहा है। लेकिन अब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस कर रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 990.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी यह फिल्म टॉप 5 में नहीं पहुंच पाई है। अलग-अलग देशों में इसके रिकॉर्ड की ख़बरें सामने आ रही हैं। खासकर नेपाल में 'कल्कि 2898 AD' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है।

नेपाल में 'कल्कि 2898 AD' ने कितनी कमाई की?

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' ने नेपाल में यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' को मात दे दी है और अब यह वहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई है। रिपोर्ट की मानें तो नेपाल में 'Kalki 2898 AD' ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है, जबकि प्रशांत नील डायरेक्टेड KGF Chapter 2 ने वहां 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'बाहुबली 2' के बाद यह प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिसने नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में जगह बनाई है।

नेपाल में सबसे कमाऊ टॉप 5 फिल्मों में बॉलीवुड की सिर्फ एक

अगर नेपाल में टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ने जगह बनाई है। यह फिल्म में 2023 में रिलीज हुई 'पठान', जिसमें शाहरुख़ खान ने मुख्य भूमिका निभाई और सिद्धार्थ आनंद ने जिसे डायरेक्ट किया था।

ये हैं नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फ़िल्में

1. बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन

नेपाल में कमाई :25 करोड़ रुपए।

2.कल्कि 2898 AD

नेपाल में कमाई : 20 करोड़ से ज्यादा।

3. KGF Chapter 2

नेपाल में कमाई : 20 करोड़ रुपए।

4. RRR

नेपाल में कमाई : 15 करोड़ रुपए।

5. पठान

नेपाल में कमाई : 13.28 करोड़ रुपए।

और पढ़ें…

दिवाली पर आ रही आमिर खान की यह फिल्म! देंगे अजय देवगन-कार्तिक आर्यन को कड़ी टक्कर

SSR की मौत के बाद फिल्मों को तरसीं रिया चक्रवर्ती, ऐसे कर रहीं गुजारा!