शुरू हो गई ड्रामा क्वीन की नौंटकी, राखी सावंत को फिर इमोशनल देख लोगों ने लगाई लताड़, VIRAL VIDEO

राखी सावंत कुछ समय से दुबई में थी। जहां उन्होंने अपनी आर्ट अकादमी खोली है। बीती रात मुंबई लौटी राखी एक बार फिर कैमरे के सामने इमोशनल नजर आई। वायरल वीडियो देखते ही लोगों ने भड़ास निकालना शुरू कर दिया। एक ने कहा- ड्रामा क्वीन की नौंटकी फिर शुरू।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत हाल ही में दुबई से मुंबई लौटी है। एयरपोर्ट पर उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए और बातें भी की। इस मौके पर राखी अपनी मां को याद कर इमोशनल भी नजर आई। वहीं, दूसरी ओर राखी ने बताया कि उन्होंने दुबई में एक आर्ट अकादमी खोली है। इस दौरान उन्होंने पति आदिल खान को भी याद किया और सबको होली की शुभकामनाएं भी दी। राखी का वायरल वीडियो देख लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- वापस क्यों आई तू राखी सुकून था अब तक वापस चल जा दुबई क्योंकि फोकट तू परेशान कर रही है जनता को। एक बोला- बंद करो इसकी बकवास। एक ने पूछा- सबकुछ छोड़ों ये बताओ तुम टमाटर जैसी लाल कैसे हो गई। एक बोला- लगता है नेक्स्ट एपिसोड में ट्विस्ट आने वाला है। एक बोला- होली विश करने में भी इतना ड्रामा, नौटंकी। 

Related Video