2.50 Cr की कार से उतरे विद्युत जामवाल को देख खटकी 1 बात, VIDEO देख लोगों ने मारे ताने
Vidyut Jamwal Trolled. विद्युत जामवाल कुछ घंटे पहले टी -सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। वे यहां अपनी 2.50 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली कार में सवार होकर आए थे। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) कुछ घंटे पहले अपनी 2.50 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी कार में सवार होकर टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे। विद्युत ने अपनी लग्जरी गाड़ी से उतरकर कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए। इस दौरान उन्होंने बहुत ही साधारण कपड़े पहन रखे थे। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनको जमकर ताने मार रहे है। एक ने लिखा- कम से कम कार के हिसाब से तो कपड़े पहन लेता। एक अन्य बोला- एक्टिंग भी सीख ले कभी टाइम निकालकर। एक बोला- पैसा बोलता है भाई। एक ने लिखा- जितनी अच्छी कार है उतनी अच्छी ड्रेस नहीं लगी। एक ने लिखा- इसे यशराज या धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्में नहीं मिलतीं, हालांकि अच्छा अभिनय करते हैं। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने दिल वाले इमोजी भी कमेंट्स में शेयर किए।