सार
World Laughter Day 2023. मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाता है। जोश, जो एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप है, कई चेहरों पर मुस्कान लाने का एक कारण रहा है और इसके क्रिएटर अंकुश और जशन हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. माना जाता है कि हंसी दुनिया की सबसे बेहतरीन थेरेपी है। यह तो सभी जानते हैं कि हर शख्स तनावपूर्ण जीवन जी रहा है। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ हंसी के महत्व को सीखना भी जरूरी है। दरअसल, मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि जोश, जो कि एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप है, कई चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। बता दें कि इसके क्रिएटर अंकुश और जशन हैं। जोश के क्रिएटर्स अंकुश और जशन ने अपनी जर्नी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने लोगों का मनोरंजन करने के विचार कभी नहीं छोड़ा।
कोविड में शुरू की थी क्रिएटिव लाइफ
जोश के क्रिएटर्स अंकुश और जशन ने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने लोगों का मनोरंजन करने के विचार को कभी नहीं छोड़ा। दोनों ने कहा- हमने अपना क्रिएटर जीवन कोविड लॉकडाउन के दौरान शुरू किया और यूट्यूब पर युगल कॉमेडी वीडियो के साथ शुरुआत की। हमारे वीडियो को बहुत अच्छे रिएक्शन मिले और परिवार के एक मेंबर के सुझाव के बाद हमने टिकटॉक के लिए शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया। हालांकि, हमारे लिए बहुत आश्चर्य की बात है, टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया।
इंस्टाग्राम पर अंकुश-जशन ने अजामाई किस्मत
अंकुश और जोश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- इसके बाद हमने इंस्टाग्राम पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। यहां हमने हिंदी और पंजाबी में कुछ कॉमेडी वीडियो अपलोड किए। हम यह सब सिर्फ मनोरंजन के लिए कर रहे थे, लेकिन हमें जो रिएक्शन मिला वह काफी जबरदस्त था। तब से हम इंस्टाग्राम, यूट्यूब, जोश और फेसबुक का एक्टिवली यूज कर रहे हैं।
जोश एप ने की अंकुश और जशन को लोगों से जुड़ने में मदद
अंकुश और जशन ने जोश एप की जमकर तारीफ की है, जिसने उन्हें दर्शकों से जुड़ने में मदद की। उन्होंने बताया- हमें प्लेटफॉर्म वास्तव में दिलचस्प लगा और हमने जोश पर अपने वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिए। हमने पहले ज्यादातर डांस वीडियो अपलोड किए। लिपिका ने फिर हमें पॉपुलर फिल्म डायलॉग और कुछ कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए मोटिवेट किया। हमने वास्तव में जोश के कारण एक्टिंग/कॉमेडी शुरू की। आत्मविश्वास हासिल करने के बाद हमने एक्टिंग/कपल कॉमेडी वीडियो को इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करना शुरू किया और इसके कारण हमने बहुत ग्रोथ देखी है। हम जोश पर 0 से 4.8 मिलियन तक बढ़ गए हैं और यह जर्नी बहुत ही अद्भुत रही है। सभी प्लेटफॉर्म पर हमारी उपलब्धियों का श्रेय जोश को जाता है।
अंकुश-जशन को कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिली
दिलचस्प बात यह है कि जोश ने उन्हें अवसर दिए और दर्शकों तक पहुंचने का मौका देने के बाद अंकुश और जशन को मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल प्रमोशन के रूप में अपना पहला पैड ब्रांड मिला। इसके बाद बजाज ईएमआई, बिग बॉस, टाइड, बियर्डो, वजीरक्स, वूट ऐप, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला। बता दें कि अंकुश और जशन के इंस्टाग्राम पर 85.5k फॉलोअर्स, फेसबुक पर 23k फॉलोअर्स, YouTube पर 8.8k सब्सक्राइबर्स और जोश ऐप पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें...
क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज
कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड
मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल