Kannappa: सवा मिनट के टीजर में 5 सेकंड के लिए दिखे अक्षय कुमार, एक डायलॉग तक ना बोलेविष्णु मंचू स्टारर 'कन्नप्पा' का टीज़र रिलीज़। एक्शन और भक्ति से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास जैसे सितारे भी दिखेंगे। थिनाडू नामक योद्धा की कहानी, जो देवी की आस्था पर सवाल उठाता है।