- Home
- Entertianment
- South Cinema
- टाइट ड्रेस-बिना मेकअप स्पॉट हुई सामंथा रुथ प्रभु, इस कारण साउथ हसीना का उड़ा मजाक, PHOTOS
टाइट ड्रेस-बिना मेकअप स्पॉट हुई सामंथा रुथ प्रभु, इस कारण साउथ हसीना का उड़ा मजाक, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
एक शूटिंग के सिलसिले में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान का उनका लुक वायरल हो रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु की वायरल हो रही फोटोज में देखआ जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है, जिसमें उन्हें चल पाना तक मुश्किल हो रहा था।
बॉडीकॉन ड्रेस की वजह से बिगड़ी सामंथा रुथ प्रभु की चाल पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने पूछा- ये चल कैसे रही है
सामंथा रुथ प्रभु इस दौरान बिना मेकअप भी नजर और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा। उनका हुलिया देखकर एक ने कहा- ये तो पहचान में ही नहीं आ रही हैं।
सामंथा रुथ प्रभु पहले तो फोटोग्राफर्स को अपने सामने देखकर घबरा गई। बाद में कैमरामैन ने उन्हें साथ में सेल्फी क्लिक कराने के लिए घेर लिया।
आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु न दिनों विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी की शूटिंग में बिजी है। वे वरण धवन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल में भी काम कर रही है।
सामंथा रुथ प्रभु फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग पूरे होने के बाद एक्टिंग से एक साल का ब्रेक लेंगी। ऐसा कदम वह अपनी हेल्थ को देखकर उठा रही हैं।
ये भी पढ़ें...
सावन में बिकिनी पहन मिया खलीफा ने लगाई आग, SEXY अदाएं देखते ही बेकाबू हुआ दिल, PHOTOS
भगवान पर बनी 8 फिल्म, जानें कौन रही HIT और कौन FLOP
गांठ बांध ले 1050 Cr कमाने वाली पठान से भी बड़ा बम है SRK की जवान
22 फिल्मों में शाहरुख खान की पत्नी ने लगाए करोड़ों, बस इतनी हुईं HIT