जय भानुशाली और माही विज के तलाक की अफवाहों के बीच, जय को मीशा अय्यर के साथ देखा गया। आरती सिंह ने स्पष्ट किया कि मीशा उनकी राखी बहन है। सोशल मीडिया पर साथ न दिखने से ये अटकलें शुरू हुई थीं।

टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपनी रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा था कि 15 साल की शादी के बाद कपल तलाक लेने जा रहा है। हालांकि, जय और माही दोनों ने ही अपने रूमर्ड डिवोर्स की खबरों पर किसी भी तरह का रिएक्टन नहीं दिया। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जय एक्ट्रेस मीशा अय्यर के साथ नजर आ रहे हैं। इससे माही से तलाक की अफवाहों के बीच उनके डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

अरती सिंह ने किसे और क्यों लगाई फटकार?

जय, जिनकी मुलाकात मीशा से 'बिग बॉस 15' के दौरान हुई थी, को 13 दिसंबर 2025 को मुंबई के डोम एसवीपी स्टेडियम में सूफी सिंगर बिस्मिल के कॉन्सर्ट में उनके साथ देखा गया। दोनों को शो में सूफी म्यूजिक, कव्वाली और शायरी का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है, जिससे अटकलें और तेज हो गईं, खासकर इसलिए क्योंकि माही इस इवेंट में मौजूद नहीं थीं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस आरती सिंह ने बॉलीवुड फ्लैश के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हैंडल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पेज की आलोचना करते हुए लिखा, 'आप लोग कुछ भी लिख देते हैं। वो उनकी राखी बहन हैं। अपने फैक्ट्स की जांच कर लें।' हालांकि, जय और मीशा ने अब तक अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है या अफवाहों को संबोधित नहीं किया है।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

Amitabh Bachchan 83 की उम्र में कर रहे 15-15 घंटे काम, एक दिन में शूट करते हैं KBC के 3 एपिसोड

रणवीर सिंह की Dhurandhar ने 10 दिन में बनाए 8 बड़े रिकॉर्ड, कहीं 'छावा', कहीं 'पुष्पा 2' को पछाड़ा

कैसे उड़ीं जय और माही के तलाक की अफवाहें?

जय और माही के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं, खासकर जब से कई फैन्स ने देखा कि जय और माही ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है। दरअसल, दोनों को आखिरी बार अगस्त में अपनी बेटी तारा के बर्थडे इवेंट में साथ देखा गया था, जहां इवेंट के वीडियो में भी दोनों एक-दूसरे से काफी दूरी बनाए हुए दिखाई दे रहे थे। जय और माही 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। वो तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं।