औरतों का रोल कर इतना परेशान हुआ कॉमेडियन, हो गया था अंडरग्राउंडकॉमेडियन अली असगर, जिन्हें हम दादी-नानी के रोल में देखते आए हैं, ने टाइपकास्ट होने की वजह से 7 महीने तक काम छोड़ दिया था। बार-बार महिलाओं के किरदार निभाने से वे परेशान हो गए थे और कुछ नया करना चाहते थे।