सार

सोशल मीडिया पर वायरल 30 सेकंड के वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये Battery Scooter Blast का है। हालांकि इसका सच जानकर आप भी चौंक जाएंगे।  

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गाड़ियां दिखाई देती हैं। कुछ ही सेकंड्स में उसमें से एक स्कूटर ब्लास्ट होता है। दावा है कि ये राइडिंग के दौरान बैट्री वाला स्कूटर ब्लास्ट कर गया। 30 सेकंड्स के इस वीडियो को दिखाने का मकसद ये बताना है कि बैट्री वाले स्कूटर ब्लास्ट कर सकते हैं। हालांकि इस वीडियो का सच कुछ और ही है।

वायरल न्यूज का सच:

  • वीडियो में दिख रहा है कि रोड पर एक ट्रक खड़ा है। बगल सो दो पहिया गाड़ियां गुजर रही हैं। इस दौरान स्क्रीन पर एक स्कूटर दिखाई देता है। फिर अचानक एक तेज का ब्लास्ट का होता है। स्कूटर पर सवार व्यक्ति के चीथड़े उड़ जाते हैं। ब्लास्ट वाली जगह पर भगदड़ मच जाती है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, राइडिंग के दौरान बैटरी स्कूटर फट जाना। लेकिन वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर सारा दावा फेक साबित हुआ।
  • कुछ की वर्ड और गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्चिंग की गई तो पता चला कि ये वीडियो एक महीने पुरानी घटना है। तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में ये घटना हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आदमी और उसका बेटा पटाखे लेकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज ब्लास्ट हुआ। हादसे में दोनों की मौत हो गई। नवंबर के महीने में कई न्यूज वेबसाइट ने इस वीडियो सहित खबर को पब्लिश किया है। 
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 नवंबर को दिवाली के दिन 35 साल का एक व्यक्ति अपने 7 साल के बेटे के साथ जा रहा था, तभी ब्लास्ट हुआ और दोनों की मौत हो गई। हादसा तमिलनाडु-पुडुचेरी बॉर्डर के पास हुआ। विस्फोट में कई अन्य लोग भी घायल हुए थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
  • विस्फोट का कारण बताते हुए जांच अधिकारी ने कहा, लड़का टू व्हीलर पर आगे पटाखों के दो बंडल लेकर बैठा हुआ था। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि घर्षण और दबाव के कारण विस्फोट हुआ। मृतकों की पहचान कलैनेसन और उनके बेटे प्रदेश के रूप में हुई है। वे पुडुचेरी से देसी पटाखे खरीदकर विलुप्पुरम की ओर जा रहे थे।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि इसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से फेक है। बैट्री वाले स्कूटर से ब्लास्ट नहीं हुआ, बल्कि पटाखे ले जा रही टू व्हीलर पर ब्लास्ट का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। घटना में पिता और बेटे की मौत हो गई थी। 

ये भी पढ़ें.

महिला ने विमान के अंदर बिल्ली को कराई Breastfeeding, क्रू मेंबर ने रोका तो ऐसा विवाद हुआ कि कहानी हो गई वायरल

Pakistan में मौत का तांडव: सैकड़ों लोगों ने श्रीलंकाई नागरिक को घेरकर मारा-हाथ पैर तोड़े, फिर जिंदा जलाया

मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट

'मुझे पैदा ही क्यों होने दिया, मार देते..' लड़की ने मां के डॉक्टर पर लगाए आरोप, मिला करोड़ों रु का मुआवजा