- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया
इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया
- FB
- TW
- Linkdin
राजू श्रीवास्तव के करियर की पहली फिल्म 1988 में रिलीज हुई अनिल कपूर स्टार 'तेजाब' थी फिल्म में राजू ने अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। इसमें उनके अनिल कपूर और जॉनी लीवर के साथ कई सीन थे। इस फिल्म के बाद राजू 1989 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर 'मैंने प्यार किया' में भी ट्रक क्लीनर के रोल में नजर आए।
ये भी पढ़ें: शादी लायक है राजू श्रीवास्तव की बेटी, फिल्मों में कभी एक्ट्रेस तो कभी डायरेक्टर बन कर चुकी काम
राजू की तीसरी फिल्म 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' थी। फिल्म में राजू एक-दो सीन में ही नजर आए। इसमें उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'मिस्टर आजाद' और 'अभय' जैसी फिल्मों में भी काम किया।
2001 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में राजू श्रीवास्तव डॉन बाबा चिन चिन चू के रोल में नजर आए। फिल्म में उनका गोविंदा के साथ एक कॉमेडी सीन भी था।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन चलाते हैं राजू श्रीवास्तव के घर की रोजी रोटी, कॉमेडियन ने भरी महफिल में किया था कुबूलनामा
अगले ही साल 2002 में राजू की एक और फिल्म रिलीज हुई। इसका नाम था 'वाह तेरा क्या कहना'। फिल्म में एक बार फिर से वे गोविंदा और कादर खान जैसे कलाकारों के साथ नजर आए।
2003 में ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में राजू ने नौकर शंभू का कॉमिक रोल प्ले किया। इसके बाद 3 साल बाद 2006 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स' में राजू इंस्पेक्टर जेके के किरदार में नजर आए। इसके बाद 2007 में राजू फिल्म 'जहां जाइएगा हमें पाएगा' मैं एक बार फिर से गोविंदा और कादर खान के साथ कॉमेडी करते दिखाई दिए।
2007 में रिलीज हुई सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बिग ब्रदर' में राजू ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर रिजवान अहमद का कॉमिक रोल प्ले किया। फिल्म के कई कॉमिक सीन दर्शकों को बेहद पसंद आए।
साल 2007 में ही राजू श्रीवास्तव की एक और फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा: लाफ्टर अनलिमेटेड' रिलीज हुई। इस फिल्म में राजू के अलावा सुनील पाल, आसिफ शेख, एहसान कुरेशी, विजय राज, असरानी और टीनू आनंद जैसे कई कॉमिक एक्टर्स ने काम किया। फिल्म में राजू ने एंथोनी गोंजाल्विस नाम के बस कंडक्टर का किरदार निभाया।
साल 2010 में राजू की एक और फिल्म 'भावनाओं को समझो' रिलीज हुई। इसके बाद वे 'बारूद', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' में भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे।
ये खबरें भी पढ़ें...
पिता ने जीते 3 नेशनल अवॉर्ड, मां भी रहीं एक्ट्रेस, पर इस एक्ट्रेस को कभी नहीं मिला कोई बड़ा अवॉर्ड
Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'
'आरआरआर' और 'द कश्मीर फाइल' को पछाड़कर जिसने ऑस्कर की रेस में बनाई जगह, जानिए कैसे बनी वो 'छेलो शाे'
47 साल के एक्टर के साथ इंटिमेट हुई 17 साल की यह एक्ट्रेस, पहले घबराईं फिर ऐसे बनाया सीन को आसान