- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर ऐसा क्या हुआ कि Bhagyashree ने शादी के बाद तोड़ लिया था पति से रिश्ता, जानें फिर कैसे हुए पैचअप
आखिर ऐसा क्या हुआ कि Bhagyashree ने शादी के बाद तोड़ लिया था पति से रिश्ता, जानें फिर कैसे हुए पैचअप
मुंबई. फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) से रातोंरात स्टार बनने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) 53 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 23 फरवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। वे सांगली की पटवर्धन रॉयल मराठी फैमिली से ताल्लुक रखती है। एक हिट देने के बाद भी भाग्यश्री का करियर फ्लॉप ही रहा। दरअसल, डेब्यू की फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भाग्यश्री ने घरवालों के खिलाफ जाकर ब्वॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से भागकर शादी कर ली थी। उनके इस फैसले ने उनका करियर चौपट कर दिया। हालांकि, शादी के करीब 30 साल बाद उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। नीचे पढ़ें आखिर क्यों जिसके साथ भाग्यश्री ने की थी भागकर शादी उसी से हो गई थी कुछ सालों से अलग...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के बाद कुछ और फिल्में की लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाईं। सफलता नहीं मिलने पर वे फिल्मों से दूर पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई।
भाग्यश्री ने अपनी जिंदगी ने जुड़ा एक बहुत बड़ा राज सबके सामने खोला था। उन्होंने बताया था कि शादी के कुछ सालों बाद वे पति हिमालय दासानी से डेढ़ साल के लिए अलग हो गई थी। बाद में दोनों का पैचअप हो गया था, लेकिन आज भी वे उस दौर को याद कर डर जाती हैं।
भाग्यश्री ने बताया था- हिमालय मेरे पहले प्यार थे और हां मैंने उनसे शादी की। लेकिन एक वक्त ऐसा बीच में आया था, जब हम जुदा हो गए थे। फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर वे जिंदगी में नहीं आए होते और मेरी किसी और से शादी हो गई होती तो क्या होता? ये मुझे उस अवस्था में ले गया था। क्योंकि एक वो दौर था, जब हम डेढ़ साल तक साथ नहीं थे।
भाग्यश्री और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान थे और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और भीतर अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे। हालांकि, तब तक हमने कभी एक-दूजे को डेट नहीं किया था। यहां तक कि उसने स्कूल के आखिरी दिन भी मुझसे कुछ नहीं कहा।
फिर एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट जाता था। फाइनली, मैंने उससे कहा कि देखो जो कुछ कहना है कह दो और मैं वादा करती हूं कि जवाब पॉजिटिव होगा। इसके बाद उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।
हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वो दिन हमारे लिए फैसले का दिन था कि हम जीवनसाथी बनेंगे या नहीं। इसके बाद हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।
शादी के बाद भाग्यश्री की पहली ही फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट रही। हालांकि भाग्यश्री ने अब फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने पति और फैमिली को वक्त देना उचित समझा। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ। भाग्यश्री के मुताबिक, मुझे फिल्में छोड़ने का कोई दुख नहीं है, बल्कि इस बात की खुशी है कि मैं अपने पति और परिवार के साथ हूं।
भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टेली सीरियल कच्ची धूप से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। भाग्यश्री ने कुछेक भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।
वे हसबैंड के साथ मिलकर मीडिया कंपनी सृष्टि एंटरटेनमेंट चलाती हैं। उनकी बेटी अवंतिका ने लंदन से बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है और बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है।
ये भी पढ़ें
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू
जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS