- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स
KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स
मुंबई. जब से सिनेमाघर खुलने का ऐलान किया गया है तभी से फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए डेट घोषित कर रहे हैं। सामने आई फिल्मों की रिलीज डेट को देखकर कहा जा सकता है कि इनमें से कई बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक-दूसरे के साथ क्लैश भी करेंगी। वहीं, किसी फिल्म को ब्लॉकस्टर बनाने में जितना बड़ा हाथ फिल्म के लीड हीरो का होता है, उतना ही बड़ा हाथ फिल्म के विलेन का भी होता है। आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनके विलेन फिल्म के लीड हीरो को कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इनकी दहाड़ से इस बार सिनेमाघर हिल जाएंगे। नीचे पढ़े किसी फिल्म में कौन निभा रहा खूंखार विलेन का किरदार...

आपको बता दें कि आने वाले समय में ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) से लेकर ऋतिक रोशन, फहाद फासिल, जगापति बाबू और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा तक, खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 में संजय दत्त लीड विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका नाम अधीरा है। फिल्म में संजय दत्त का गेटअप ही इतना जबरदस्त है कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ का रोल देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम में उनके बहनोई आयुष शर्मा लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। सामने आए फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि आयुष का लुक काफी खूंखार है।
जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 में खुद से ही भिड़ते नजर आएंगे। जॉन की ये फिल्म अभी से ही सुर्खियां बंटोर रही है। इसका पहला पार्ट भी काफी पसंद किया गया था।
फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि इस फिल्म में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। दोनों को आपस में भिड़ते देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में उनका मुकाबला खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे अभिमन्यु सिंह से होगा। फिल्म में उनका किरदार सीधा-साधा दिखने वाले एक शातिर क्रिमिनल का है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में फहाद फासिल क्रूर आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के किरदार निभा रहे हैं। फहाद के फर्स्ट लुक लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
फिल्म सालार से जगापति बाबू के फर्स्ट लुक का खुलासा मेकर्स ने कुछ दिनों पहले किया था। सामने आए लुक में जगापति काफी खूंखार नजर आए थे। सालार में प्रभास की भिड़ंत जगापति बाबू से होगी।
विजय सेतुपति एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके साथ पुष्पा के विलेन फहाद फासिल भी खूंखार रूप में दिखेंगे। दोनों ही कमल हासन फिल्म में आपस में भिड़ते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े-
आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी
करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम
बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा
इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां
पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।