- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 14 करोड़ से ज्यादा का घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा?
14 करोड़ से ज्यादा का घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा?
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की हॉट दिवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) में व्यस्त हैं। यहां वे अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे कर रही हैं, जहां उने फैमिली मेंबर्स और दोस्त शिरकत कर रहे हैं। इस बीच मलाइका अरोड़ा की प्रॉपर्टी को लेकर खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा ना केवल आलीशान घर, बल्कि लग्जरी कारों की मालकिन भी हैं। आइए आपको बताते हैं कि मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ति के बारे में, साथ ही जानिए उनके घर और कारों की कीमतों और उनकी कमाई के सोर्सेज के बारे में...

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मलाइका अरोड़ा ना केवल डांसर और एक्ट्रेस हैं, बल्कि टीवी की सबसे महंगी सेलेब्रिटी जजेस में से एक हैं और उनके पास कुल 98 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
मलाइका अरोड़ा की संपत्ति में उनका 4 BHK अपार्टमेंट शामिल है, जो कि बांद्रा (मुंबई) में स्थित है। बताया जाता है कि मलाइका के इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपए है। मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ इसी अपार्टमेंट में रहती हैं।
मलाइका अरोड़ा के पास लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें लगभग 3.28 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी, करीब 1.42 करोड़ रुपए की कीमत वाली बीडब्ल्यू 7 सीरीज 730Ld डीपीई सिग्नेचर, लगभग 83.30-90-.78 लाख रुपए की ऑडी Q7 और तकरीबन 18.09-23.83 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।
मलाइका अरोड़ा इन्वेस्टमेंट में काफी रुचि रखती हैं। उन्होंने सर्वया योग और फैशन ब्रांड लेबल लाइफ में निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी हेल्दी फ़ूड डिलीवरी सर्विस न्यूड बाउल में भी इन्वेस्ट किया है।
मलाइका की फीस की बात करें तो वे एक डांस नंबर के लिए 90 लाख रुपए से 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा वे रियलिटी शो पर जज के रूप में काम करने के लिए 6-8 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। बताया जाता है कि महीने भर की उनकी कमाई 70 लाख रुपए से 1.6 करोड़ रुपए तक जाती है।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज़ खान से हुई थी, जिनसे 2017 में उनका तलाक हो गया। 49 साल की मलाइका अरोड़ा लगभग 18 साल अरबाज खान की बीवी रहीं और अब वे खुद से लगभग 12 साल छोटे अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड है। अरबाज से मलाइका को 20 साल का बेटा है, जिसका नाम अरहान है, जो अब उन्हीं के साथ रहता है।
और पढ़ें...
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब
विवादों में घिरी 'पठान' को बचाने मेकर्स ने चली चाल! ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी
Year Ender: 2022 में साउथ इंडियन सिनेमा ने बनाए ये 8 बड़े रिकॉर्ड, बॉलीवुड को चटाई जमकर धूल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।