- Home
- Sports
- Cricket
- टीम इंडिया के 5 स्टार: एक ने डेब्यू में झटके 4 विकेट, दूसरे ने 155 की स्पीड पर श्रीलंकाई कप्तान को किया ढेर...
टीम इंडिया के 5 स्टार: एक ने डेब्यू में झटके 4 विकेट, दूसरे ने 155 की स्पीड पर श्रीलंकाई कप्तान को किया ढेर...
- FB
- TW
- Linkdin
शिवम मावी- डेब्यू मैच 4 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने गजब का जिगरा दिखाया और पहला ही मैच यादगार बना दिया। शिवम ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। टी20 मैच में पहला ओवर डालने गए शिवम मावी को लगातार दो चौके पड़े फिर भी गेंदबाज ने हार नहीं मानी और अगली ही गेंद पर ओपनर को क्लीन बोल्ड कर दिया। शिवम ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की।
दीपक हुडा-प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी और पहले 5 विकेट 94 रनों पर गंवा दिए। शुभमन गिल 7 रन, सूर्य कुमार यादव 7 रन पर ऑउट हुए। वहीं संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर पाए। पहले 5 बल्लेबाजों में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने ही बढ़िया खेला। इसके बाद ऑलराउंडर दीपक हुडा ने अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की और भारत का स्कोर 162 तक पहुंचाया। दीपक ने 23 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 41 नाबाद रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
अक्षर पटेल-ऑलराउंडर प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ जीत के तीसरे हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे जिन्होंने पहले बल्ले से भारत की पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। इसके बाद जब गेंदबाजी का मौका मिला तो अच्छी बॉलिंग करके भारत को जीत दिलाई। भारत की तरफ से 20वां ओवर भी अक्षर ने ही डाला और उस ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए कुल 13 रन बनाने थे। अक्षर ने वाइड बाल से शुरूआत की लेकिन 3 डॉट बाल डालकर श्रीलंका को फंसा दिया। श्रीलंका के बैटर ने छक्का मारा लेकिन लास्ट के 3 बॉल पर 5 रन नहीं बना सके।
ईशान किशन- बेहतरीन कीपिंग का नजारा
ईशान किशन ने पहले टी20 मैच में बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग का भी नजारा पेश किया। ओपनिंग करने पहुंचे ईशान ने पहले ही ओवर में 17 रन जड़ दिए। और 29 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। हालांकि वे पारी को आगे नहीं बढ़ा सके लेकिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो ईशान ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर भारत को बढ़त दिला दी। ईशान पूरे मैच में छाए रहे।
उमरान मलिक- 155 Km/hr की स्पीड
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच में भारत के स्पिनर्स महंगे साबित हुए लेकिन तेज गेंदबाजों ने नपी तुली गेंदबाजी की। शिवम मावी ने जहां 4 ओवर्स में सिर्फ 22 रन खर्च किए वहीं उमरान मलिक ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। उमरान मलिक ने इस मैच में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निकाली जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज से ज्यादा है। इसी गेंद पर उमरान ने श्रीलंकाई कप्तान को चलता किया जिन्होंने ताबड़तोड़ 47 रन बनाकर श्रीलंका को जीत के कगार पर पहुंचा दिया था।
यह भी पढ़ें