- Home
- Fact Check News
- हे भगवान! इस विमान के पायलट को सौ तोपो की सलामी, वीडियो चौंकाने वाला लेकिन इसके साथ का दावा झूठा
हे भगवान! इस विमान के पायलट को सौ तोपो की सलामी, वीडियो चौंकाने वाला लेकिन इसके साथ का दावा झूठा
- FB
- TW
- Linkdin
यहां क्लिक कर देखें वायरल वीडियो में क्या है?
सबसे पहले बात ओमान और ईरान में आए शाहीन चक्रवात की। इसकी वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर सड़कों और घरों में पानी भर गया है। इस बीच एक विमान के उतरने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ तेज हवाएं चल रही हैं तो दूसरी तरफ विमान लैंड कर रहा है।
वायरल वीडियो सही या गलत?
सबसे पहले बात वायरल वीडियो के सही या गलत की। बता दें कि वायरल वीडियो फेक है। दरअसल, ये वीडियो 2018 में स्टॉर्म कैलम के दौरान यूनाइटेड किंगडम के ब्रिस्टल एयरपोर्ट का है, जहां पर एक विमान ने शानदार तरीके से लैंडिंग की थी।
सच कैसे पता चला?
सच जानने के लिए वायरल वीडियो को ध्यान से देखा गया। इस दौरान वीडियो के कोने में द सन लिखा एक न्यूज वेबसाइट का लोगो दिखा। फिर द सन के साथ चक्रवात की वर्ड डाला गया। ऐसे में द सन की ही एक रिपोर्ट मिली। 15 अक्टूबर 2018 की इस रिपोर्ट में वीडियो भी दिख गया।
15 अक्टूबर 2018 को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो टीयूआई एयरवेज विमान का है। 2018 में ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर स्टॉर्म कैलम में फंसने के बाद उतरा था, जिसकी हवा की गति 77 मील प्रति घंटे थी। इस घटना को 2018 में दूसरे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने कवर किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीयूआई बोइंग 757-200 के पायलट कैप्टन ब्रेंडा रिप्साम वासिंक ने तूफान के बीच लैंडिंग कराने के लिए कई ट्रिक अपनाई थी। लैंडिंग के बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी।
निष्कर्ष
ओमान ने चक्रवात शाहीन की वजह से मस्कट एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। ऐसे में निष्कर्ष निकलता है कि वायरल वीडियो ओमान का नहीं है। मैसेज के साथ फेक न्यूज फैलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं