- Home
- Fact Check News
- दिल्ली सरकार ने मांगी मदद, कहा- एक तसला कोयला दान करें...जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
दिल्ली सरकार ने मांगी मदद, कहा- एक तसला कोयला दान करें...जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल मैसेज में क्या दिख रहा है?
वायरल मैसेज हिंदुस्तान अखबार के एक विज्ञापन को लेकर है। जिसपर लिखा है बिजली की कमी दूर करने के लिए कोयला दान देकर दिल्ली सरकार की मदद करें। विज्ञापन की फोटो शेयर कर लोग लिख रहे हैं, आप भी कोयला दान कर पूण्य के भागीदार बने।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चला कि अखबार का ये पेज जुलाई 2021 का है। तस्वीर के सबसे ऊपर बिहार का नंबर 1 अखबार लिखा हुआ है। इसके बाद जुलाई 2021 के हिंदुस्तान अखबार के ई पेपर की पड़ताल की गई।
हिंदुस्तान अखबार के पटना एडिशन के ई पेपर को खंगालने पर वायरल प्रति की मूल कॉपी 9 जुलाई 2021 के पटना एडिशन में मिली। असली विज्ञापन पर लिखा था, कोविड से जो दुनिया छोड़ गए, उनके परिवारों के साथ है दिल्ली सरकार। इस विज्ञापन में नीचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो बनी थी।
विज्ञापन को देखने पर पता चला कि उसमें कोयले की कमी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वायरल तस्वीर में लिखी बात कहां से आई। दरअसल, आम आदमी पार्टी के मूल विज्ञापन को फोटोशॉप करके उसमें कही गई बात को बदला गया है।
बता दें कि कोयला मंत्रालय (ministry of coal)ने कोयले की बिक्री करने के लिए 40 नए कोयला खदानों के नीलामी की अगले दौर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्रालय द्वारा एक रोलिंग नीलामी तंत्र लागू किया गया है, इसलिए पिछली बार स्थगित की गई कोयला खदानें भी इसमें नीलाम होंगी। केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 12 अक्टूबर को मंत्रालय में इसकी शुरुआत की।
निष्कर्ष
कोयले की कमी को लेकर वायरल विज्ञापन फोटोशॉप किया गया है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई भी विज्ञापन नहीं दिया है। ये 9 जुलाई 2021 का विज्ञापन है, जिसे फोटोशॉप करके बदला गया है।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं