- Home
- Fact Check News
- कोरोना सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है, इस मैसेज को वायरल कर बोला जा रहा बड़ा झूठ
कोरोना सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है, इस मैसेज को वायरल कर बोला जा रहा बड़ा झूठ
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल क्लिप में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में बताया गया है कि नॉर्वे ने कोविड -19 को दोबारा क्लासिफाईड यानी वर्गीकृत किया है। इसके मुताबिक ये सामान्य फ्लू से अधिक खतरनाक नहीं है। कई लोग इस पोस्ट के साथ थम्सअप का साइन बनाकर कह रहे हैं गो नार्वे।
वायरल न्यूज सही या गलत?
वायरल न्यूज की पड़ताल करने पर पाया गया कि नॉर्व में कोरोना के केस कब हो चुके हैं। ऐसे में यहां सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। हालांकि कोविड को फिर से वर्गीकृत नहीं किया गया है। ये भी नहीं कहा गया है कि ये सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर वायरल क्लिप का सच क्या है।
इसके लिए गूगल पर नॉर्व और कोरोना से जुड़े कुछ कीवर्ड डाले गए। ऐसे में 23 सितंबर की एक रिपोर्ट मिली, जो फ्री वेस्ट मीडिया पर पब्लिश की गई थी। ये वही रिपोर्ट थी, जिसकी क्लिप वायरल की जा रही है।
आर्टिकल में नॉर्वेजियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (NIPH) के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से एक स्टेटमेंट दिया गया है। इस आर्टिकल के मुताबिक, अब हम कोरोना के एक नए स्टेज में हैं, जहां हमें कोरोनो वायरस को मौसमी बदलाव के साथ कई सांस से जुड़े रोगों में से एक के रूप में देखना चाहिए।
इस खोज के दौरान अमेरिका के वीकली न्यूज पेपर न्यूजवीक का भी एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस वायरल दावे का सच बताया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये फेक है कि नॉर्वेजियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने दावा किया है कि कोविड सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है।
निष्कर्ष
वायरल न्यूज क्लिप की पड़ताल करने पर पता चला कि नॉर्वे सरकार ने 26 सितंबर को कोविड प्रतिबंध हटा लिए थे। लेकिन उन्होंने कभी भी कोविड को दोबारा से वर्गीकृत नहीं किया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि ये सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं