- Home
- Lifestyle
- Food
- ना भिगोने- ना पीसने की झंझट, इस तरह पोहे से 15 मिनट में बनाएं ये शानदार साउथ इंडियन डिश
ना भिगोने- ना पीसने की झंझट, इस तरह पोहे से 15 मिनट में बनाएं ये शानदार साउथ इंडियन डिश
- FB
- TW
- Linkdin
इंस्टेंट मेदू वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को एक कटोरे में निकालिए। इसको अच्छे से धोने के बाद इसका सार पारी निकाल दीजिए और कुछ देर के लिये इसे ऐसे ही रहने दीजिए।
इस बीच सारी सामग्री को काट लीजिए। पोहा भीग जाने के बाद इसमें अब थोड़ा सा दही डालें और मसलना शुरू करें। याद रहें कि हमें इसे थोड़ा-थोड़ा करके दही डालना है।
आटा कड़क होने पर आवश्यकता अनुसार दही डालें और तब तक मसले जब तक कि नरम आटा न बन जाए। अगर आटा ज्यादा पतला है तो आप थोड़ा सा चावल का पाउडर या सूजी मिला सकते हैं।
अब बची हुई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब तैयार आटे से मध्यम आकार की गोल चपटी डिस्क बना लें और फिर अपनी उंगली से बीच में छेद कर लें।
सारे वड़े बन जाने के बाद थोड़ा सा तेल गर्म करके एक-एक करके सुनहरा होने तक तल लें। तैयार है आपके झटपट बनने वाला मेदू वड़ा। इसे गरमागरम हरी चटनी या नारियल की के सर्व करें।