- Home
- National News
- यही हैं देश के रियल हीरो फायर फाइटर्स, देखिए लखनऊ के Hotel Levana में लगी आग के दौरान कैसे चला रेस्क्यू
यही हैं देश के रियल हीरो फायर फाइटर्स, देखिए लखनऊ के Hotel Levana में लगी आग के दौरान कैसे चला रेस्क्यू
- FB
- TW
- Linkdin
आग लगने के बाद बिल्डिंग के अंदर धुंए का गुबार होने के चलते कई गेस्ट को खिड़की तोड़कर निकाला गया। कई लोग धुएं की वजह से बेहोश हो गए थे।
शुरुआती जांच में सामने आया कि होटल की तीसरी मंजिल पर किचन है। आग यही से फैली। सबसे पहले दो शव इसी मंजिल की गैलरी में मिले थे। बाकी शव तीसरी मंजिल के कमरे से निकाले गए हैं।
आग के बाद होटल के कमरों में धुआं भर जाने से कई लोग बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं। सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट जांच कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे।
लखनऊ के DM सूर्य पाल गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। रूम नंबर 308 में फंसे एक शख्स को मोबाइल के जरिए ट्रेस किया गया।
यह भी पढ़ें-साइरस मिस्त्री की एक्सीडेंट में मौत: यदि सीट बेल्ट पहने होते, तो बच जाती जान, आनंद महिंद्रा ने खाई ये सौगंध
होटल में लगी आग बुझाने के साथ फायर फाइटर्स की एक बड़ी चिंता लोगों की जान बचाना थी। हांलाकि उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को अच्छे से अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें-जानलेवा रील: रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था 17 साल का लड़का, देखें फिर क्या हुआ?