- Home
- Viral
- हंसते खेलते सोई बच्ची, लेकिन सोने में ही मौत हो गई, मां ने क्यों कहा- कोई तो सुलझा दो ये Death Mystery
हंसते खेलते सोई बच्ची, लेकिन सोने में ही मौत हो गई, मां ने क्यों कहा- कोई तो सुलझा दो ये Death Mystery
इंग्लैंड. अन्नयाह रोजा बामर। 3 साल की बच्ची थी। हर दिन की तरह ही मां के साथ खेलकर सोई। उस वक्त एकदम खुश और हैप्पी थी। सेहत भी एकदम बढ़ियां। मां के साथ खेलने के बाद थककर सो गई। मां भी निश्चिंत होकर अपने कमरे में चली गई। लेकिन मां को क्या पता था कि बेटी के साथ ये उसकी आखिरी मुलाकात थी। उसे क्या पता था कि इस रात उसकी जिंदगी में ऐसा अंधेरा आने वाला है, जिसकी कभी सुबह नहीं होगी। उसे अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। सोते हुए ही बच्ची की मौत हो गई...

सोते-सोते बच्ची की सांस थम गई
सुबह हुई और मां बच्ची को उठाने के लिए गई। प्यार किया। दुलारा। लेकिन बच्ची में कोई हलचल नहीं हुई। मां का दिल बैठ सा गया। उसे जोर-जोर से बेटी को पुकारना शुरू कर दिया। लेकिन बेटी में जान नहीं थी। वह इस दुनिया से जा चुकी थी।
जैसे-जैसे वक्त बीतता, मां के चीखने की आवाज तेज होती जाती। उसे भरोसा नहीं हो रहा था कि जिस बच्ची को सुलाकर वह गई थी, उसकी अचानक इस तरह से मौत हो गई है।
बच्ची की मौत मिस्ट्री बनकर रह गई है
मामला अप्रैल महीने का है। मां ने रोते हुए बताया कि उसकी बेटी एक परी जैसी थी। जिसे सजना सवरना अच्छा लगता था। गाना गाती थी। खुश थी। कोई बीमारी नहीं थी।
लिवरपूल इको की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्नायाह की 24 साल की मां तल्या व्हाइट ने कहा कि परिवार अभी भी यह पता लगाने में जुटा है कि उसकी बेटी की मौत क्यों और कैसे हुई। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारियों ने कहा है कि मौत की वजह का पता लगने में 6 महीने का वक्त लग सकता है।
तल्या ने कहा, मेरी बेटी एक एक अच्छी, खुशमिजाज, स्वस्थ लड़की थी। उन्होंने बेटी को याद करते हुए बताया कि जब हम कार में बैठते थे तो गाने की आवाज सुनकर वो भी गाने लगती थी। मां ने कहा कि बेटी की पसंदीदा खिलाड़ी मोहम्मद सलाह थे। वह एक गोल्डन बच्ची थी। एक परी की तरह।
अक्टूबर में था बच्ची का चौथा जन्मदिन
मां ने बताया कि 8 अक्टूबर को अन्नयाह चार साल की हो जाती। लेकिन अब वे जन्मदिन नहीं मना पाएंगे। बेटी इस दुनिया में नहीं है। लेकिन बेटी को याद करने के लिए परिवार ने एक चैरिटी शो का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें-
डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी
Corona से भी ज्यादा खतरनाक है Nipah virus, क्या अभी तक इसकी कोई दवा बनी है?
जो बच्ची डांस कर रही थी, 24 घंटे बाद उसे लेकर डॉक्टर ने किया ऐसा खुलासा कि वह अब चल भी नहीं पा रही
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News