- Home
- Viral
- जहां मौत के बाद भी महिलाओं की लाश को फांसी पर लटकाया जाता है, वहां की इन 8 जगहों के दीवाने हैं लोग
जहां मौत के बाद भी महिलाओं की लाश को फांसी पर लटकाया जाता है, वहां की इन 8 जगहों के दीवाने हैं लोग
नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता खूब सुनने को मिली, लेकिन सिर्फ अफगानिस्तान में ही शरिया कानून के तहत महिला को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है, बल्कि ईरान में भी महिलाओं को साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। अभी इसी साल फरवरी में शरिया कानून के तहत एक महिला के साथ क्रूरता की सारी हद पार कर दी गई। यहां फांसी का इंतजार कर रही महिला जहरा इस्माइली की हार्ट अटैक से मौत के बाद उसके शव को फांसी दी गई। इसके पीछे कट्टर शरिया कानून का तर्क दिया गया। ईरान में महिला के साथ क्रूरता डराने वाली हैं, लेकिन यहां पर कुछ बहुत ही अच्छी जगहें हैं, जिनके बारे में दुनिया को जानना चाहिए। ये ऐसी जगहें हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जहां मरने के बाद भी महिलाओं की दे दी जाती हैं फांसी, उस देश की इन जगहों की दीवानी है दुनिया...

तस्वीर ईरान के कशान की है। यहां सुल्तान आमिर अहमद स्नानागार है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
तबताबाई हिस्टोरिकल हाउस की तस्वीर। ये ईरान के कशान में है। इसकी नक्काशी हमेशा यहां आने वालों को आकर्षित करती है।
ईरान के लवसन की तस्वीर। इस हफ्ट सिना कहते हैं। ईरान में लगभग हर घर में ये देखने को मिलता है। एक फारसी आदिवासी गलीचा पर एक छोटी सी मेज पर एक हाफ सिन सेट किया गया है।
इस्फहान का आजादगान टी हाउस। यह एक बहुत ही खास, प्राचीन और खूबसूरत जगह है। यहां चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
इस्फहान में इस्लामी वास्तुकला की ईरान की उत्कृष्ट कृति है। यह फारसी सफाविद राजा शाह अब्बास द्वितीय ने 1650 सीई के आसपास एक पुराने पुल की नींव पर बनाया गया था।
कशान का बोरौजेर्डी हिस्टोरिकल हाउस। यहां इमारत के अंदर की नक्काशी और तस्वीर तारीफ के काबिल है। यहां कई हीरोज की तस्वीरें भी लगी हैं, जो ईरान के इतिहास में महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं।
तस्वीर इमामजादेह कब्र की है। ये ईरान के अरन वा बिडगोल में है। यहां की गुंबद और नक्काशी तारीफ के काबिल है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
तेहरान का आज़ादी टॉवर। इसे फ्रीडम टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। ये तेहरान हवाई अड्डे के पास है। क्रांति के बाद इस इमारत का नाम बदलकर आजादी टॉवर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..
Sex Toy देख भड़की मां, दोस्त को फोन कर पूछा- तुमने तो नहीं भेजा, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कपल्स को होटल में कमरा चाहिए तो पूरी करनी होगी अजीब शर्त...ऐसे हैं दुनिया के Weird laws
मौत के 2 साल बाद वापस आ गई दो जुड़वा बहनें! कपल ने बताई जन्म-मौत की पूरी मिस्ट्री
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News