सार
नाश्ते में अक्सर रोटी खाने के बारे में सोचा जाता है? रागी, ज्वार और गेहूं की रोटी के बीच, पता करें कि कौन सी रोटी आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे फायदेमंद है, खासकर वजन घटाने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और हार्ट हेल्थ के लिए।
फूड डेस्क: रोटी हमारे खाने का अभिन्न हिस्सा है, लंच और डिनर में आमतौर पर रोटी खाई जाती है। जिसे सब्जी, दाल, करी के साथ परोसा जाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि हम रोटी को नाश्ते में खा सकते हैं और कौन सी रोटी नाश्ते के लिए बेस्ट होती है? वैसे तो किचन में गेहूं के रोटी के अलावा रागी, ज्वार, बाजरा जैसे कई आटे की रोटी बनाई जाती है, लेकिन ब्रेकफास्ट यानी कि नाश्ते के लिए कौन सी रोटी बेस्ट होती है चलिए हम आपको बताते हैं।
रागी की रोटी
रागी एक ग्लूटेन फ्री आटा है, जिसमें कैल्शियम, आयरन और डाइटरी फाइबर भी पाए जाते हैं। नाश्ते में इसकी रोटी या पराठे का सेवन करने से हार्ट हेल्थ, वेट लॉस और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि, ज्यादा मात्रा में रागी की रोटी का सेवन करने से कई लोगों को किडनी स्टोन या कैल्शियम की मात्रा ज्यादा हो सकती है।
ज्वार की रोटी
ज्वार रोटी भी एक ग्लूटेन फ्री रोटी है, जो ग्लूटेन इन्टॉलरेंस लोगों के लिए बेस्ट है। इसमें डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, मिनरल्स, आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। इसे अपनी डाइट में खासकर ब्रेकफास्ट में शामिल करने से वेट लॉस में मदद मिलती है।
गेहूं की रोटी
गेहूं की रोटी भारतीय किचन में सबसे ज्यादा बनाई जाती है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और कम मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन और मिनरल की भी कुछ मात्रा होती है। गेहूं के आटे की रोटी कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करती है और हार्ट डिजीज से बचाती है।
गेहूं, बाजरा और रागी की रोटी में कौन सी है नाश्ते के लिए बेस्ट
जब गेहूं, ज्वार और रागी की रोटी की तुलना करने की बात आती है और ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन चुनना होता है, तो रागी की रोटी वेट लॉस, ब्लड शुगर लेवल और हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके अलावा ज्वार की रोटी में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो डाइजेशन, हार्ट हेल्थ और ग्लूटेन इन्टॉलरेंस लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में ग्लूटेन फ्री रोटी खाने वाले लोगों को रागी और ज्वार की रोटी का सेवन करना चाहिए और जो लोग ग्लूटेन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर डाइट का सेवन करना चाहते हैं, उनके लिए व्होल व्हीट की रोटी भी फायदेमंद हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ज्वार और रागी की रोटी गेहूं की रोटी की तुलना में ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर होती है।
और पढ़ें- ब्रेकफास्ट से डिनर तक में खाएं 7 हेल्दी-टेस्टी चिला, झट से होंगे रेडी