Silver Gift Item for Wedding Guests: ₹500 में लिफाफा देकर मेहमान भूल जाते हैं, लेकिन एक छोटी-सी चांदी की भेंट उन्हें सालों-साल आपकी शादी और आपका प्यार याद दिलाती रहती है। इन गिफ्ट्स में क्लास भी है, संस्कृति भी और स्टाइल भी।
शादी में हर कोई बरातियों और खास मेहमानों को कुछ ऐसा देना चाहता है जो देखते ही प्रीमियम लगे, बजट में भी हो और यादगार भी। आम तौर पर लोग ₹500 का लिफाफा दे देते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो उसी बजट में एक क्लासी सिल्वर गिफ्ट देकर अपनी शादी की शान बढ़ा सकते हैं। चांदी का गिफ्ट दिखने में रॉयल, कीमत में किफायती और इस्तेमाल में सालों तक टिकाऊ होता है। सबसे खास बात नातेदार इसे सालों बाद भी आपको याद रखेंगे। हर गिफ्ट को 500 या उसके आसपास के बजट में खरीद सकते हैं और ये सब मार्केट/ऑनलाइन में आसानी से मिल जाते हैं।
सिल्वर कीचेन (Silver Plated Keychain)
प्रैक्टिकल और एलीगेंट दोनों डिजाइन चाहिए तो सिल्वर कीचेन हर उम्र के बराती के लिए यूजफुल हैं। गणेश, ओम या मिनिमल एल्फाबेट डिजाइन वाले ये पैटर्न 250–450 रुपए में मिल जाते हैं। ये रोज इस्तेमाल होने वाला गिफ्ट आपको भूलना मुश्किल लगेगा।
और पढ़ें - आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन
सिल्वर प्लेटेड कॉइन (Silver Coin 2GM/5GM)
चांदी का सिक्का सबसे शुभ और सबसे लोकप्रिय शादी-गिफ्ट होता है। ये हल्का, किफायती और सोने-चांदी की तरह अक्षय माना जाता है। आप इसे देंगी तो बराती इसे संभालकर रखते हैं, इसलिए याद हमेशा बनी रहती है। 2GM, 3GM या 5GM का सिल्वर कॉइन 300–500 रुपए की रेंज में मिल जाता है। साथ ही लक्ष्मी-गणेश प्रिंट, शुभ-लाभ या आपकी शादी की डेट वाला भी मिल जाएगा। घर के मंदिर में, वॉलेट में या लॉकर में सालों तक रखा जा सकता है और ये आपकी शादी की याद दिलाएगा।

सिल्वर पूजा चम्मच (Silver Plated Pooja Spoon)
पूजा में रोज इस्तेमाल होने वाली चीज होने के कारण यह गिफ्ट बहुत पर्सनल और उपयोगी लगता है। चांदी का स्पून बुरी नजर हटाने और पॉजिटिविटी लाने वाला माना जाता है। 4–5 इंच का सुंदर मोंगरा डिजाइन या बेल बॉटम वाली चम्मच 350–500 रुपए में मिल जाती है। ऊपर कलश या मोर डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। ये गिफ्ट लॉन्ग टर्म वैल्यू रखेगा।
सिल्वर रुद्राक्ष कंगन (Silver Rudraksha Bracelet)
रुद्राक्ष और सिल्वर कॉम्बिनेशन बहुत शुभ माना जाता है। बरातियों के लिए एक अट्रैक्टिव, पर्सनल और क्लासी ऑप्शन है। साइड में सिल्वर कैप्स वाला एकल रुद्राक्ष ब्रेसलेट 450–500 की रेंज में मिल जाता है। इसमें आपको पुरुष और महिला दोनों के लिए यूनिसेक्स डिजाइन मिल जाएंंगे। कई लोग इसे रोज पहनते हैं और याद लगातार बनी रहती है।
और पढ़ें - येलो गोल्ड मंगलसूत्र 4Gm में बनवाएं, 6 डिजाइंस का जानें प्राइज
सिल्वर बुकमार्क (Silver Plated Bookmark)
यह मॉडर्न और अनयूजुअल गिफ्ट है ये आपकी शादी को थोड़ा अलग और यादगार बनाता है। पढ़ने वाले बरातियों को यह बहुत पसंद आएगा। पंख, कमल या शुभ डिजाइन वाले बुकमार्क 300–450 रुपए में मिल जाते हैं। ये हल्के और बेहद प्रीमियम लुक देते हैं। यह गिफ्ट आज की जेन Z और यंग नातेदारों को भी बहुत पसंद आएगा। वे इसे किताब में या डायरी में रोज इस्तेमाल करते हैं।

सिल्वर दीया (Mini Silver Plated Diya)
घर में शुभता और उजाला लाने वाला गिफ्ट सिल्वर दीया है। शादी के मौके पर दिया गया दीया सभी मेहमानों को बहुत पसंद आएगा। छोटा सा खूबसूरत दीया 350–500 में मिल जाता है। कमल-आकार या पेपर कट डिजाइन ज्यादा सुंदर लगता है। आप इसे दीपावली, त्योहार, पूजा हर टाइम पर घर में शोपीस की तरह भी रखा जा सकता है।
चांदी की बिछिया (Silver Toe Ringr)
नजदीकी नातेदारों के लिए सिल्वर बिछिया परफेक्ट है। महिलाओं के लिए इस्तेमाल में आने वाला ये ट्रेडिशनल और बेहद पसंद किया जाने वाला गिफ्ट है। 450–500 में सिंपल लेकिन सुंदर बिछिया का पेयर मिल जाता है। इसमें सिंपल छोटे मोती या मिनिमल इन्ग्रेविंग पैटर्न मिल जाएंगे। महिलाएं इसे पहन भी सकती हैं और सालों तक संभालकर भी रख सकती हैं।
