फूड डेस्क: पिज्जा (pizza) ज्यादातर युवाओं और बच्चों को काफी पसंद होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल पिज्जा वीक (pizza week) मनाया जाता है, जो जनवरी के दूसरे रविवार से शुरू होता है। पिज्जा का डिफरेंट टेस्ट और ट्विस्ट इसे सबसे अलग बनाता है। पूरी दुनिया में तरह-तरह के पिज्जा बनाएं जाते हैं। जिसमें पिज्जा टॉपिंग में पनीर, पेपरोनी, सॉसेज, मशरूम और बेकन शामिल हैं। प्याज, ब्लैक ऑलिव, हरी मिर्च, कैनेडियन बेकन, एंकोवी, बकरी पनीर, चिकन और पालक भी स्वादिष्ट टॉपिंग हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोने के पिज्जा के बारे में सुना है? जी हां, दुनिया के सबसे महंगे पिज्जा (expensive pizza) में चिल्ली फ्लैक्स की जगह गोल्ड फ्लैक्स डाला जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इस पिज्जा के बारे में...