वैसे तो वायरल फीवर किसी भी मौसम में हो सकता है, लेकिन बरसात में वायरस कुछ ज्यादा ही सक्रिय होकर हमारे शरीर को संक्रमित कर सकते हैं। अगर आपके घर में भी किसी को वायरल फीवर है तो इस कुछ बातों का ध्यान रखकर इसका इलाज किया जा सकता है। भोपाल की सीनियर फिजीशियन डॉक्टर रशिम गोयल ने बताया है वायरल फीवर के लक्षण, रोकथाम और इलाज का तरीका।