सार

हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि युवक के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े 20 फीट दूरी पर जाकर गिरे

मुरैना : मध्यप्रदेश (madhya pradesh)के मुरैना में ट्रक के टायर में हवा भरते वक्त अचानक टायर में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि हवा भर रहे युवक कि चिथड़े उड़ गए। उसके शरीर के एक हिस्से के छोटे-छोटे टुकड़े 20 फीट दूरी पर जाकर गिरे। घटना के बाद वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। 

टायर पुराने हैं, इसलिए फट सकते हैं
घटना जिले के जौरा की है। जानकारी के मुताबिक एमएस रोड पर पंक्चर की दुकान में एक ट्रक पहुंचा, जिसके टायर में हवा भरनी थी। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक दुकान के सामने खड़ा कर दिया। फिर पंक्चर बनाने वाले अजय कुशवाह ने टायर में हवा भरनी शुरू कर दी। इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कहा। अजय ने कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं, इसलिए फट सकते हैं। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और ट्रक के टायर में हवा भर रहा अजय काफी दूर जा गिरा।

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर : किसानों को कुचल थार जीप से भागते शख्स का Video आया सामने...लोग बता रहे मंत्री जी का बेटा

20 फीट दूर गिरे शरीर के हिस्से
हवा का प्रेशर कितना अधिक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजय के शरीर के आगे का हिस्सा फट कर हवा में उछल गया। उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े लगभग 20 फिट दूरी पर जाकर गिरे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

अगर पीछे हटने को नहीं कहता तो..
ट्रक ड्राइवर कल्लू गोस्वामी ने बताया कि हवा भरते वक्त अगर अजय ने कल्लू और उसके चचेरे भाई हरीश सिंह को पीछे हटने को नहीं कहता तो वे भी जिंदा नहीं होते। दिल दहलाने वाले इस हादसे में उन्हें खरोंच तक नहीं आई, लेकिन जो हुआ उसे बताते हुए वे काफी स्तब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें-दिल दहला देने वाली घटना: सनकी दामाद ने सास-ससुर और बेटे को जिंदा जलाया, वजह जान हर कोई कहता वो जानवर है