'POK कांग्रेस ने दिया था लेकिन POK लेने का काम BJP करेगी' राज्यसभा में Amit Shah के 5 धमाकेदार बयान

Share this Video

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हमने उनके (पाकिस्तान) आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) इसे अपने देश पर हमला माना। जवाब में, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया। 9 मई को भारत ने पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेस पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया...इसके बाद, पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था।"

Related Video