
Delhi Blast: 25 लोगों के नाम, कोड वर्ड, बम धमाकों की प्लानिंग? Muzammil की Diary में बड़े खुलासे
दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट मामले में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं. ब्लास्ट से एक दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद से जिस संदिग्ध डॉक्टर मुजम्मिल को पकड़ा गया था, उसके सामान से नए राज खुले हैं. मुजम्मिल के कमरे से मिली डायरी और नोटबुक से खुलासा हुआ है कि यह टेरर मॉड्यूल काफी लंबे समय से आतंक की साजिश रच रहा था. सुरक्षा एजेंसी के हाथ लगी डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल की डायरी, जिससे अब दिल्ली धमाका के कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है....