
वॉकआउट से सरकार खुश होती है, लोकतंत्र नहीं! गुलाम नबी आज़ाद का बड़ा बयान
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के चीफ़ गुलाम नबी आज़ाद ने विपक्ष के लगातार वॉकआउट पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि—“वॉकआउट से सरकार खुश होती है, लोकतंत्र नहीं!”आज़ाद ने बताया कि संसद का बहिष्कार करके विपक्ष असल में सरकार को ही फायदा पहुंचाता है, क्योंकि विपक्ष की गैरमौजूदगी में कई बिल आसानी से पास हो जाते हैं।