Chhath Pooja 2025 Rush: दिवाली और छठ के त्योहार के चलते यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी है। 17 से 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे।

Chhath Pooja 2025 Rush: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और लोग घर जाने की तैयारी में हैं। कई लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा लिए हैं, लेकिन जिनके पास टिकट नहीं है उन्हें काफी मुश्किलें हो रही हैं। दिवाली और छठ के त्योहार के चलते यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इन राज्यों की तरफ जाने वाली 15 ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं।

दिल्ली से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में भी सीटें फुल

ऑनलाइन एप पर ज्यादातर ट्रेनों में नो रूम और रिजर्वेशन फुल लिखा दिख रहा है। ऐसे में लखनऊ, गोरखपुर, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों को अब जनरल डिब्बों में या बसों का सहारा लेना पड़ेगा। गुड़गांव रेलवे स्टेशन से यूपी, बिहार और बंगाल के लिए सीधे ट्रेनें कम हैं, इसलिए बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली से रिजर्वेशन कराते हैं। लेकिन दिल्ली से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में भी सीटें भर चुकी हैं। 

कई एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिली

गुड़गांव से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। दिवाली और छठ के दौरान यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली 15 ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड और सेकेंड एसी सभी कोच में रिजर्वेशन फुल लिखा है। कुछ ट्रेनों में अभी नो रूम नहीं हुआ है, लेकिन वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि टिकट कन्फर्म होना मुश्किल है। बहुत से यात्री अब घर से तत्काल टिकट लेने पर ही निर्भर हैं। स्टेशन पर ट्रेन आने से 24 घंटे पहले तत्काल टिकट लिया जा सकता है। लेकिन त्योहार के समय यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होने से तुरंत टिकट मिलना भी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: Cyclone Shakti 2025: महाराष्ट्र और तटीय राज्यों में भारी बारिश और समुद्री उथल-पुथल की चेतावनी!

बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों की हालत खराब

बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों का हाल सबसे खराब है। इन ट्रेनों के सभी कोच में वेटिंग टिकट खत्म हो चुके हैं और सभी में “रिज़र्वेशन फुल” लिखा है। इसका मतलब है कि अब कोई भी टिकट नहीं दिया जा सकता। दिवाली के त्योहार को देखते हुए गुरुग्राम से यूपी, बिहार, बंगाल और अन्य राज्यों जाने वाले यात्रियों ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है। फिलहाल ऑनलाइन साइट पर केवल एक ही स्पेशल ट्रेन दिख रही है।

यह ट्रेन 17 अक्टूबर को जोधपुर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। चूंकि यह ट्रेन दिवाली से चार दिन पहले चल रही है, इसलिए नौकरीपेशा लोग इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनें 19 और 20 अक्टूबर को या छठ से पहले चलानी चाहिए। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में टिकट न मिलने की वजह से यात्रा में परेशानी हो सकती है और लोग डग्गामार वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हो सकते हैं।