आखिर क्यों प्रफुल्ल पटेल ने छोड़ा शरद पवार का साथ, ये अहम वजह आ रहीं सामने
प्रफुल्ल पटेल के द्वारा शरद पवार का साथ छोड़ने के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं। जानकारों का मानना है कि इस बदले रुख की वजह बीते दिनों शुरू हुई कार्रवाई है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रफुल्ल पटेल का सत्ता के साथ रहना जरूरी है।
एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इन सब के बीच जिस तरह से प्रफुल्ल पटेल का रुख बदला है उसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है। प्रफुल्ल पटले ने शरद पवार की छत्रछाया छोड़ने का निर्णय लिया है और माना जा रहा है कि इसके पीछे कई वजह हैं। रिपोर्टस के अनुसार बीते दिनों सरकारी एजेंसियों के द्वारा प्रफुल्ल पर कई कार्रवाई शुरू की गई। इस बदले रुख के पीछे उन एक्शन का डर भी बताया जा रहा है। इसी के साथ मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले उनकी एंट्री को लेकर भी बातें जारी हैं। इस बदले रुख के पीछे यह भी कहा जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल बिजनेसमैन हैं और व्यापार की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए यह जरूरी है कि वह सरकार में शामिल रहें।