मोदी दीवार बनकर खड़ा है! लाल किले से किसानों और आत्मनिर्भर भारत का बड़ा संदेश

Share this Video

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा कि स्वतंत्रता के बाद हर नागरिक के लिए भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों, पशुपालकों और मझुआरों की मेहनत ने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। पीएम ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी अहितकारी नीति के सामने वे दीवार की तरह खड़े हैं। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में देशवासियों को भरोसा दिलाया और बिना नाम लिए अंतरराष्ट्रीय टैरिफ और व्यापार गतिरोध पर भी संदेश दिया।

Related Video