Odisha Trains Accident: बालासोर में ट्रेन हादसे की बड़ी वजह आई सामने, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरते ही हुई पूरी घटना, देखें Video
बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के पटरी से उतरने के बाद ही पूरा हादसा हुआ।
Odisha Trains Accident: बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद मृतकों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। वहीं 850 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद तमिलनाडू सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर ट्रेन हादसे की समीक्षा की। इसी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
हादसे के बाद 42 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसी के साथ कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। रेलमंत्री की ओर से बताया गया कि हादसे बाद राहत और बचाव कार्य पर फोकस है। क्लीयरेंस के बाद मरम्मत का काम होगा। रिपोर्टस के अनुसार बालासोर हादसे की एकमात्र वजह कोरोमंडल एक्सप्रेस का पटरी से उतरना बताया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार वहां पर दो मेन लाइन और दो लूप लाइन थीं। मेन लाइन पर ही कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी। जिस दौरान ट्रेन डिरेल हुई तो उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया। इसी के साथ ट्रेन का दूसरा हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। इसी बीच आगे का हिस्सा पटरी से उतरा और यह पूरा हादसा सामने आया। हादसे को लेकर अभी तक की पड़ताल में सिग्नल फेल होने जैसी बात फिलहाल सामने नहीं आ रही है।