
पैसेंजर से खचाखच भरी ट्रेन-सांस के लिए संघर्ष करती लड़की और Video बनाते लोग
त्योहारों के मौसम में ट्रेन की भीड़ का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक लड़की ओवरक्राउडेड डिब्बे में दम घुटने से तड़प रही थी, खिड़की खोलने और चेहरे पर पानी डालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मदद करने के बजाय आसपास के लोग हंसते और वीडियो बनाते रहे। इस घटना ने इंसानियत, रेलवे की भीड़ प्रबंधन व्यवस्था और लोगों की संवेदनशीलता — तीनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या भीड़ में किसी की जान की कीमत इतनी कम हो गई है?