
Owaisi ने मोदी सरकार के खिलाफ ठोकी ताल, बीजेपी के 3 ये बिल नहीं होने देंगे पास
सरकार द्वारा पेश किए जा रहे तीन विवादित विधेयकों का विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। इन विधेयकों के तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री या राज्य मंत्री को गंभीर अपराधों में लगातार 30 दिनों तक हिरासत में लिए जाने पर उनका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संविधान विरोधी, अलोकतांत्रिक और सत्ता का केंद्रीकरण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक भाजपा की सत्ता में टिकने की होड़ का हिस्सा है और इसके माध्यम से केंद्रीय एजेंसियों को राज्य सरकारों को गिराने का अधिकार मिल जाएगा।