राष्ट्रीय समाचार
मुंबई. देश की उद्योगिक राजधानी में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल बारिश में मायानगरी पूरी डूब चुकी है। मौसम विभाग ने अर्लट जारी करते हुए लोगों को घर से निकलने से मना कर दिया है। वहीं ट्रेक में जलभराव के चलते 6 ट्रेनों को रोक दिया गया है। रविवार को भी मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी है। इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार रात को ही बारिश के संकेत दे दिए थे। कल्यान रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है। सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलभराव हो गया है। लगातार तेज हवाएं चल रही हैं। शहर के कई इलाकों में रेड अर्लट जारी है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए मुंबई और गुजरात में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात कर दी गईं है।
National Disaster Response Force (NDRF) has so far deployed eight teams each in Maharashtra and Gujarat. #monsoon pic.twitter.com/MUXZ2tgBqI
— ANI (@ANI) August 4, 2019
India Meteorological Department (IMD) Mumbai: Rainfall to continue with gusty winds. High tide of 4.5 m plus today afternoon, and surcharged Mithi River.
— ANI (@ANI) August 4, 2019
Avoid outing as far as possible, the sea will be rough, fisherman warnings, heavy rainfall warnings have been issued in place.