कोरोना के दूसरे लक्षणों को भी समझें...सिर्फ बुखार खांसी ही नहीं स्वाद अचानक खो जाना भी संकेत

वीडियो डेस्क । पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर का समाना कर रही है। इस रोज नए मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 18000 मौतें हो चुकी हैं। वहीं लगभग 4 लाख लोग संक्रमित हैं। इस सब के बीच अच्छी खबर ये है कि 1 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की इस चैन

  

Share this Video

वीडियो डेस्क । पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर का समाना कर रही है। इस रोज नए मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 18000 मौतें हो चुकी हैं। वहीं लगभग 4 लाख लोग संक्रमित हैं। इस सब के बीच अच्छी खबर ये है कि 1 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की इस चैन को तोड़ने के लिए संपूर्ण देश को लॉकडाउन कर दिया है। विषम परिस्थियों में ही आप घर से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे में ये बताया जरूरी है कि आखिर घर पर बैठे आप कैसे पता लगाएंगे कौन कोरोना से संक्रमित है। ऐसा बताया जा रहा कि सूखी खांसी के साथ तेज बुखार कोरोना संक्रमण का लक्षण है। लेकिन इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें भी आप इसके संक्रमण को लेकर जान लें। जैसे से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा इसके दूसरे लक्षण भी सामने आ रहे हैं

नंबर 1 बुखार

शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए पहले बुखार को ही लक्षण बताया जा रहा था। अब अन्य लक्षण भी सामने आ रहे हैं। ये 2 से 14 दिन के बीच कभी भी सामने आ सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने शरी का टेंपरेचर मापते रहें। आपको बता दें कि शरीर का औसत तापमान 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट होता है। तापमान सुबह की बजाय दोपहर और शाम में मापें।

नंबर 2 खांसी

खांसी... सामन्य खांसी नहीं, बल्कि सूखी खांसी हो। इसका मतलब है कि आपकी श्वास नली में सूजन है गला साफ करने के लिए खांसी इसका लक्षण नहीं है।

नंबर 3 सांस लने में परेशान

सांस लेने में परेशानी... सांस लेने में परेशानी कोरोना वायरस का तीसरा सबसे मत्वपूर्ण लक्षण है। आपको लगे कि गहरी सांस नहीं ले पा रहे हैं। सीने में तनाव लगे तो आप संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में आप एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

नंबर 4 पाचन की समस्या

पाचन की समस्या पाचन की समस्या सिरदर्द और शरीर दर्द करना, थकान भी लक्षण हैं। डायबिटी, अस्थमा भी है तो कोरोना का जोखिम बढ़ जाता है।

कोरोना के इस सर्किल को तोड़ना है तो हमें घर में कैद रहना होगा। इसलिए सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। याद रहे हमें कोरोना को हाराना है।

Related Video