
बारिश ने बिगाड़े हालातः तस्वीरों में पंजाब से जम्मू तक तबाही का मंजर!
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अमृतसर के अजनाला से लेकर रियासी तक नदियां उफान पर हैं, गांव-शहर पानी में डूब गए हैं। सड़कें टूट गईं, घरों में पानी भर गया और लोग राहत सामग्री पर निर्भर हो गए हैं। चिनाब और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे डर और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। तस्वीरें और वीडियो देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि हालात कितने भयावह हैं।