
'मैं जो कहता हूं, वो करता हूं', महागठबंधन के विजन 2025 को लेकर कितना क्लियर हैं तेजस्वी यादव?
महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा — “हमारा एक ही लक्ष्य है – बिहार को नंबर वन बनाना। इसके लिए 14 करोड़ बिहारी एक सोच के साथ आगे बढ़ें। हम झूठे वादे नहीं करते, मैं अपने शब्द का आदमी हूँ।”इस वीडियो में जानिए:तेजस्वी यादव का बिहार के विकास पर विज़नमहागठबंधन की रणनीति और लक्ष्यबिहार की राजनीति में नया संदेश