
Trump Tariff on India: "ट्रंप-मोदी की दोस्ती महंगी साबित हुई”, जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूसी तेल के मुद्दे पर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बाद, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रसिद्ध गीत "दोस्त दोस्त ना रहा" का हवाला देते हुए, मोदी द्वारा ट्रंप के साथ घनिष्ठ मित्रता के बार-बार किए गए दावों का मज़ाक उड़ाया और इसे फोटो खिंचवाने और खोखले नारों से भरा एक "महंगा" रिश्ता बताया।