
Trump Tariff का तगड़ा झटका! कालीन सिटी में कारोबार ठप…
भदोही के मशहूर कालीन उद्योग पर ट्रंप के टैरिफ का बड़ा असर पड़ा है। अमेरिका ने भारत से आने वाले माल पर 50% आयात शुल्क लगा दिया है, जिससे कालीन कारोबार ठप होने की कगार पर है। "कालीन सिटी" कहलाने वाले भदोही के व्यापारियों और निर्यातकों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। सुनिए, कारोबारियों ने अपनी परेशानियां और सरकार से क्या अपील की…