
Udaipur Files: सेंसर और सियासत हारी, जनता की आवाज़ जीती!
Udaipur Files आखिरकार रिलीज हो चुकी है, तमाम सेंसर कट्स, रोक और विवादों के बावजूद। कोर्ट के आदेश के बाद जनता ने फिल्म देखी और अपने रिएक्शन दिए। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्ची घटना पर आधारित झकझोर देने वाली कहानी है जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। देखिए जनता क्या कह रही है…